यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहा रूसी सेना का एक विमान यूक्रेन की सीमा के करीब क्रैश
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इल्यूशिन-76 नाम के इस सैन्य विमान पर क़रीब 74 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है.
रूस ने यूक्रेन पर जानबूझकर इस विमान को मार गिराने का आरोप लगाया है.रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके रडार ने यूक्रेन से दो मिसाइल लॉन्च किए जाने का पता लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विमान को यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने मार गिराया है.
विमान में 65 यूक्रेनी युद्धबंदी के साथ तीन गार्ड और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. युद्धबंदी को अदला-बदली के लिए ले जाया रहा था.
एक वीडियो के सामने आने की भी चर्चा है जिसमे विमान नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है.यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है
Leave Comments