Home / विदेश

यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहा रूसी सेना का एक विमान यूक्रेन की सीमा के करीब क्रैश

यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहा रूसी सेना का एक विमान यूक्रेन की सीमा के करीब क्रैश | विमान पर क़रीब 74 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है.

यूक्रेनी सैनिकों को ले जा रहा रूसी सेना का एक विमान  यूक्रेन की सीमा के  करीब क्रैश 

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इल्यूशिन-76 नाम के इस सैन्य  विमान पर क़रीब 74 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई है.

Russian plane crash: Ministry says 65 Ukrainian prisoners of war on plane  that crashed - BBC News

रूस  ने यूक्रेन पर जानबूझकर इस विमान को मार गिराने का आरोप लगाया है.रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके रडार ने यूक्रेन से दो मिसाइल लॉन्च किए जाने का पता लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया  कि विमान को यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने मार गिराया है.

 विमान में  65 यूक्रेनी युद्धबंदी के साथ तीन गार्ड और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. युद्धबंदी को  अदला-बदली के लिए ले जाया रहा था.

Ukraine war: Russian military transport plane crashes near Belgorod | World  News | Sky News

एक वीडियो के सामने आने की भी चर्चा है जिसमे  विमान नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा  है.यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है 

 

You can share this post!

ऑस्ट्रेलिया में हादसा चार भारतीयों की मौत, उच्चायोग ने दी जानकारी

निज्जर हत्याकांड के बाद कनाडा ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

Leave Comments