उत्तरी गाजा में इसराइली हमले में मारे गए 73 लोग;हमास
उत्तरी गाजा में इजराइल के हमले को लेकर अब आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है हमास के दावों को इजराइल ने खारिज किया है
- Published On :
21-Oct-2024
(Updated On : 21-Oct-2024 10:38 am )
उत्तरी गाजा में इसराइली हमले में मारे गए 73 लोग;हमास
उत्तरी गाजा में इजराइल के हमले को लेकर अब आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है हमास के दावों को इजराइल ने खारिज किया है दरअसल उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजराइली हमले को लेकर . हमास के अधिकारियों ने हमले में मरने वाले लोगों की संख्या की जानकारी दी है.हमास का दावा है कि हमले में में 73 लोग मारे गए हैंहमास अधिकारियों का कहना है कि बेत लाहिया इलाके में महिलाओं और बच्चों की भी जानें गई हैं.अधिकारियों के मुताबिक यह हमला के शनिवार को देर रात बम विस्फोट के जरिए किया गया जिसमें कई सारे लोग घायल भी हो गए. यहां तक कि कई सारे लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.
वहीं इस हमले को लेकर इजराइल का कहना है कि वह इससे जुड़ी रिपोर्ट की जांच कर रहा है. इजराइली सेना का यह भी कहना है कि हताहतों को लेकर हमास ने बढ़ा-चढ़ाकर जानकारी दी है और वह हमारी जानकारी से मेल नहीं खाती है.वहीं गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बेत लाहिया क्षेत्र में इंटरनेट और संचार सेवाओं के पूरी तरह से कट जाने की वजह से बचाव प्रयास भी बाधित हो रहे हैं.हमास के नियंत्रण वाली सरकारी मीडिया का कहना है कि इजराइल ने अपने हमले में भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाया था.
Next article
हैरिस से मुक्त होने के लिए तैयार है अमेरिकी जनता ; ट्रंप
Leave Comments