Home / विदेश

एलन मस्क का स्टारशिप मिशन फेल: स्पेस एक्स ने दी जानकारी

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का महत्वाकांक्षी स्टारशिप रॉकेट मिशन उड़ान भरने के बाद असफल हो गया।

एलन मस्क का स्टारशिप मिशन फेल: स्पेस एक्स ने दी जानकारी

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का महत्वाकांक्षी स्टारशिप रॉकेट मिशन  उड़ान भरने के बाद असफल हो गया। स्पेस एक्स ने बताया कि रॉकेट ने उड़ान के दौरान समस्याओं का सामना किया, और मिशन का 'अपर स्टेज' चरण पूरा नहीं हो पाया।

समस्या की जांच जारी

स्पेस एक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "एसेंट बर्न के समय स्टारशिप में समस्या आई। टीम उड़ान से जुड़े डेटा का अध्ययन करेगी ताकि समस्या की जड़ को समझा जा सके।"

वीडियो में दिखा रॉकेट में आग

सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक अनौपचारिक वीडियो में रॉकेट को आग की लपटों में जलते हुए देखा गया। हालांकि, स्पेस एक्स ने इन दृश्यों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

एलन मस्क का बयान

एलन मस्क ने लॉन्च के बाद का वीडियो साझा करते हुए कहा, "सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है।" उन्होंने यह भी बताया कि शिप और बूस्टर का एक और बेहतर संस्करण लॉन्च के लिए तैयार है।

स्टारशिप का महत्व

स्टारशिप रॉकेट स्पेस एक्स का अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है, जिसे अंतरिक्ष अन्वेषण और मंगल ग्रह पर मानव मिशन के लिए डिजाइन किया गया है। इस असफलता के बावजूद, मस्क और उनकी टीम इस परियोजना को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं।

स्पेस एक्स ने इस असफलता को सीखने का एक अवसर बताया है और जल्द ही नए लॉन्च की योजना बनाई जा रही है।

 

You can share this post!

भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी को सजा, पाकिस्तान की कोर्ट का फैसला

एच-1बी वीजा में बदलाव: भारतीय पेशेवरों के लिए क्या बदलेगा?

Leave Comments