अमेरिका की सबसे घातक विमान दुर्घटना: 55 के अवशेष बरामद,12 की तलाश जारी
रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक पोटोमैक नदी में हुई विमान दुर्घटना में मृत 67 लोगों में से 55 के अवशेष बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष 12 की तलाश अभी जारी है।
- Published On :
04-Feb-2025
(Updated On : 04-Feb-2025 11:16 am )
अमेरिका की सबसे घातक विमान दुर्घटना: 55 के अवशेष बरामद,12 की तलाश जारी
वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक पोटोमैक नदी में हुई भीषण विमान दुर्घटना में अब तक 67 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे में मारे गए लोगों में से 55 के अवशेष बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष 12 की तलाश अभी जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक दुर्घटना बुधवार को तब हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस का यात्री विमान और अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर हवा में आपस में टकरा गए। अमेरिकन एयरलाइंस का विमान विचिटा, कंसास से 64 यात्रियों को लेकर आ रहा था, जबकि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण मिशन पर था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए और इसमें सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई।
बचाव कार्य जारी
वाशिंगटन डीसी के अग्निशमन और आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रमुख जॉन डोनेली के अनुसार, गोताखोर लापता शवों की तलाश में जुटे हुए हैं। जल्द ही नदी से मलबा निकाला जाएगा और विमान के कुछ हिस्सों को जांच के लिए हैंगर में भेजा जाएगा।
पीड़ितों के परिजनों की नम आंखें
दुर्घटना स्थल पर पीड़ितों के परिजन अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कई लोग बसों से घटनास्थल तक पहुंचे और वहां भावुक माहौल बना रहा। पुलिस प्रशासन भी परिजनों को संभालने में लगा रहा।
संघीय जांच एजेंसियां जुटीं, सवालों के घेरे में हादसा
संघीय जांच अधिकारी दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। परिवहन सचिव सीन डफी ने सवाल उठाए हैं:
-
क्या टावर में कर्मचारियों की कमी थी?
-
ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर किस ऊंचाई पर उड़ रहा था?
-
क्या पायलट ने ‘नाइट विजन गॉगल्स’ पहने हुए थे?
हादसे में शहीद हुए सैनिकों की पहचान
इस दुर्घटना में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में सवार तीन सैनिकों की भी जान चली गई।
-
रेयान ऑस्टिन ओहारा (28), लिलबर्न, जॉर्जिया
-
एंड्रयू लोयड ईव्स (39), ग्रेट मिल्स, मेरीलैंड
-
कैप्टन रेबेका एम. लोबाच, डरहम, उत्तरी कैरोलिना
यह हादसा 2001 के बाद अमेरिका में हुई सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक है। बचाव दल अभी भी मलबा निकालने और लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है, जबकि संघीय एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच कर रही हैं।
Previous article
पनामा नहर पर बढ़ता तनाव: अमेरिका और चीन के बीच भू-राजनीतिक संघर्ष
Next article
ट्रंप के नए टैरिफ फैसले से बढ़ी वैश्विक चिंता, यूरोप ने दी कड़ी प्रतिक्रिया,वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंका
Leave Comments