Home / दिल्ली

जस्टिस शेखर यादव के बयान का  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया  समर्थन

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जस्टिस शेखर यादव के बयान को जायज ठहराते हुए कहा, "न्यायाधीश शेखर यादव जी ने जो बयान दिया है, वह 200 प्रतिशत सही है

जस्टिस शेखर यादव के बयान का  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया  समर्थन

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जस्टिस शेखर यादव के बयान को जायज ठहराते हुए कहा, "न्यायाधीश शेखर यादव जी ने जो बयान दिया है, वह 200 प्रतिशत सही है। उन्होंने यह बयान एक सही मंच, यानी वीएचपी के कार्यक्रम में दिया है, न कि कोर्ट में।"

वीएचपी के मंच पर बयान

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक कार्यक्रम में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि "हिंदुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यक के अनुसार ही देश चलेगा" और यह भी कहा कि "एक से ज़्यादा पत्नी रखने, तीन तलाक़ और हलाला जैसी प्रथाएं अब नहीं चलेंगी।"

राजनीतिक विवाद

इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसे विवादास्पद करार दिया और संसद सत्र के दौरान जस्टिस यादव के खिलाफ चर्चा की मांग की। विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने के लिए नोटिस पर हस्ताक्षर भी किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट से जस्टिस यादव के बयान पर जानकारी मांगी है।

 

प्रमुख मुद्दे

  • संवैधानिक  मर्यादा पर सवाल: न्यायपालिका के सदस्य का सार्वजनिक मंच पर इस तरह का बयान देना, क्या संविधान के अनुच्छेद 50 (न्यायपालिका और कार्यपालिका के पृथक्करण) के विरुद्ध है?

  • यूसीसी पर बहस: जस्टिस यादव का बयान यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में पहले से जारी बहस को और तेज़ कर सकता है।

  • राजनीतिक प्रभाव: इस बयान के बाद आने वाली प्रतिक्रियाओं ने इसे न्यायपालिका और राजनीति दोनों के लिए एक संवेदनशील मुद्दा बना दिया है।

You can share this post!

दिल्ली की महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए, कैबिनेट ने दी महिला सम्मान योजना को मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी की आलोचना की

Leave Comments