Home / Politics

सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा आरोप: जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच 'गुप्त गठजोड़' का दावा

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स के जरिए विदेशी दखलंदाजी हो रही है।

सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा आरोप: जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच 'गुप्त गठजोड़' का दावा

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (IFES) के जरिए विदेशी दखलंदाजी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2011 में IFES ने ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट’ से समझौता किया, जो चुनाव आयोग से जुड़ा हुआ एक संगठन है।

सोरोस के जरिए विदेशी फंडिंग का दावा

त्रिवेदी के अनुसार, इस समझौते में ‘कंसोर्टियम फॉर इलेक्शन एंड पॉलिटिकल प्रोसेस स्ट्रेंथनिंग’ (CEPPS) नाम की संस्था भी शामिल थी, जो जॉर्ज सोरोस की 'ओपन सोसाइटी फाउंडेशन' से जुड़ी है। उन्होंने दावा किया कि:
यूएसएआईडी के जरिए जॉर्ज सोरोस ने भारत में 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,150 करोड़ रुपये) का निवेश किया।
2011 के बाद से हर साल 3.5 लाख डॉलर (लगभग 2.9 करोड़ रुपये) भारत आ रहे थे।

सैम पित्रोदा पर भी निशाना

बीजेपी नेता ने कहा, “सैम पित्रोदा के बयान कांग्रेस की नीति के नहीं, बल्कि जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस पार्टी की साजिश के संकेत हैं।”

गौरव गोगोई पर भी गंभीर आरोप

त्रिवेदी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर भी बड़ा हमला बोला और आरोप लगाया कि:
उनका जॉर्ज सोरोस की फाउंडेशन से सीधा कनेक्शन है।
पाकिस्तान दूतावास से संपर्क में हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने भारतीय वायुसेना और अर्धसैनिक बलों के खिलाफ बयान दिए।

सियासी हलचल तेज, कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार

भाजपा नेता के इन बयानों के बाद देश में इस मुद्दे पर राजनीतिक भूचाल आ गया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन INDIA इस आरोप पर क्या जवाब देंगे। 

You can share this post!

चीन पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का बयान, कहा-चीन को दुश्मन मानना बंद कर दे भारत

नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा-यह तरीका अपमानजनक और अशिष्टतापूर्ण

Leave Comments