पेरिस पैरालंपिक:गोल्ड में अपग्रेड हुआ नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल
भारतीय खिलाड़ी नवदीप सिंह के सिल्वर मेडल को गोल्ड मेडल में अपग्रेड कर दिया गया है.
- Published On :
09-Sep-2024
(Updated On : 09-Sep-2024 08:42 am )
पेरिस पैरालंपिक:गोल्ड में अपग्रेड हुआ नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल
भारतीय खिलाड़ी नवदीप सिंह के सिल्वर मेडल को गोल्ड मेडल में अपग्रेड कर दिया गया है.नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था.वहीं इसी प्रतियोगिता में ईरानी खिलाड़ी सादेग बेत सयाह ने स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन बाद में उनको डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इस वजह से नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिला.

नवदीप सिंह ने 47.32 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पैरालंपिक के भाला फेंक के एफ 41 केटेगरी में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है.
इस मौके पर भारत के पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र झाझारिया ने कहा, नवदीप का प्रदर्शन लाजवाब रहा. उन्होंने भारत के लिए सातवां गोल्ड मेडल जीता है. हमें अपने खिलाड़ियों पर यह भरोसा था कि ये हमें 25 से ज्यादा मेडल दिलाएंगे और हम पदक तालिका की टॉप 20 में जगह बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि पहले नवदीप को पहले सिल्वर मिला था, बाद में उसे गोल्ड मेडल में बदल दिया गया. ये हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल था. उनकी टेक्निक और प्रदर्शन शानदार था.
इसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए मेडलों की संख्या बढ़कर 29 पर पहुंच गई है. इसमें सात गोल्ड मेडल, नौ सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पदक तालिका में भी भारत 16वें नंबर पर है.
Next article
हॉकी ;एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया
Leave Comments