Home / दिल्ली

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, मुस्तफाबाद सीट से बनाया उम्मीदवार, परिवार के साथ शेयर की तस्वीर

दिल्ली दंगे में नाम आने के बाद आप ने पार्टी से निकाला था, अभी जेल में है बंद

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है। अब एआईएमआईएम ने भी मैदान संभाल लिया है। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद से टिकट देने की घोषणा की है। ताहिर हुसैन पहले आम आदमी पार्टी में थे।

असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ताहिर हुसैन उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं और उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से टिकट दिया जा रहा है। उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने आज मुझसे मुलाकात की और पार्टी में शामिल हुए। तस्वीर में ओवैसी ताहिर हुसैन के परिजनों और समर्थकों के साथ दिख रहे हैं।

2020 से जेल में बंद है ताहिर

ताहिर हुसैन के चुनावी मैदान में उतरने से मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव रोचक हो गया है। ताहिर नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी से पार्षद रहे। वर्ष 2020 में दिल्ली दंगे में नाम सामने आने पर आप ने ताहिर को पार्टी से निकाल दिया था। ताहिर वर्ष 2020 से ही जेल में बंद है। उस पर यूएपीए, दंगे की साजिश समेत कई धाराओं में केस दर्ज है। जेल में बंद रहने के दौरान भी ताहिर के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हर त्योहार पर पोस्टर लगते हैं।

आप की बढ़ सकती है मुसीबत

ताहिर के मैदान में उतरने के बाद आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ सकती है। मुस्तफाबाद से मौजूदा विधायक हाजी यूनुस और ताहिर में 36 का आंकड़ा है। ताहिर निगम पार्षद था और केजरीवाल के करीबी नेताओं में उसकी गिनती होती थी।  कहा जाता है कि ताहिर के कारण ही आप की मुस्लिम मतदाताओं में अच्छी पकड़ बनी थी।

You can share this post!

जॉर्ज सोरोस और भारतीय राजनीति: विवाद पर केंद्र और विपक्ष के बयान

दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों पर कार्रवाई होगी कार्रवाई, मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल की मांग पर एलजी ने दिए आदेश

Leave Comments