नववर्ष 2025: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं, उज्जवल भविष्य का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
- Published On :
01-Jan-2025
(Updated On : 01-Jan-2025 11:50 am )
नववर्ष 2025: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं, उज्जवल भविष्य का किया आह्वान
देशभर में नए साल 2025 का जश्न पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लोग बीते साल को अलविदा कहकर एक दूसरे को बधाई देते हुए अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "2025 की शुभकामनाएं! यह वर्ष नए अवसर, सफलता और अनंत खुशी लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए एक समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, "वर्ष 2025 सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर, आइए हम भारत और दुनिया के लिए एक उज्जवल, समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकरण करें।"
Previous article
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज
Next article
अरविंद केजरीवाल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को फिर लिखी चिट्ठी, कहा-क्या भाजपा के गलत कामों का समर्थन करते हैं?
Leave Comments