लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक रिहा
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को 36 घंटे हिरासत में रखने के बाद बाद बुधवार को रिहा कर दिया गया.
- Published On :
03-Oct-2024
(Updated On : 03-Oct-2024 10:46 am )
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक रिहा
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को 36 घंटे हिरासत में रखने के बाद बाद बुधवार को रिहा कर दिया गया. पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को सोमवार की रात दिल्ली के पहले सिंघु बॉर्डर पर रोक कर हिरासत में ले लिया गया था.

लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कहा है कि दिल्ली में हिरासत में लिए जाने के बाद भी वो खुश हैं क्योंकि पर्यावरण से जुड़ा उनका संदेश लोगों तक पहुंचा है.पत्रकारों से बातचीत में वांगचुक ने कहा है कि लोगों को साधारण जीवन शैली अपनानी चाहिए ताकि पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके.

वांगचुक ने कहा है, हमने सरकार को अपना ज्ञापन सौंपा है और आग्रह किया है कि वो संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत हिमालय की पहाड़ियों को बचाने के लिए लद्दाख की रखा करें.वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लेह से दिल्ली पैदल आए थे.
Next article
अग्निवीर योजना पर लोगों को गुमराह कर रहे राहुल गांधी;राजनाथ
Leave Comments