नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक और रेवड़ी का ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रति माह सम्मान राशि देने की घोषणा की है।
केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। मंगलवार को वे खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरुआत करेंगे। इसके बाद आप के सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह योजना समाज के उन लोगों के लिए है, जिनकी कभी किसी सरकार या संस्था ने चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि मंदिरों और गुरुद्वारों के जरिए ये लोग देश की धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण करने के साथ ही भगवान और इंसान के बीच ब्रिज का काम करते हैं।
केजरीवाल ने कहा-भाजपा न करे विरोध
केजरीवाल ने भाजपा नेताओं से अपील की है कि सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह वे पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने की योजना का विरोध न करें। अगर ऐसा किया तो उन्हें बहुत पाप लगेगा। दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पास इससे संबंधित पूरा आंकड़ा है। उनके आंकड़ों से पता चल जाएगा कि कहां, किसको और किस तरह बसाया गया?
Leave Comments