नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है, लेकिन किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिलता। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे ताकि किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है। 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है। दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को अलग-अलग कारणों से इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब हमारी सरकार ने तय किया है कि किरायेदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं, तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए। जहां भी जाता हूं किरायेदार हमें घेर लेते हैं। कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का लाभ मिलता है। मोहल्ला क्लिनिक व अस्पतालों में फ्री ट्रीटमेंट मिलता है, लेकिन फ्री बिजली-पानी नहीं मिलता। केजरीवाल ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने योजना बनाई है कि युनाव के बाद हमारी सरकार किरायेदारों को फ्री बिजली पानी मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर किराएदार बिहार और पूर्वी यूपी से आते हैं। वे लोग दिल्ली में गरीबी की हालत में रहते हैं। इतने गरीबी की हालत में भी उन्हें बिजली और पानी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है, तो तकलीफ होती है।
Leave Comments