Home / Politics

गौरव गोगोई की पत्नी पर 'ISI कनेक्शन' का आरोप, हिमंत सरमा ने हमला किया  तेज

असम की राजनीति में गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बीच तू-तू, मैं-मैं तेज हो गई है।

गौरव गोगोई की पत्नी पर 'ISI कनेक्शन' का आरोप, हिमंत सरमा ने हमला किया  तेज

असम की राजनीति में गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बीच तू-तू, मैं-मैं तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कथित संबंधों के आरोपों के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।

असम : सीएम सरमा और गोगोई के बीच अपनी पत्नियों को लेकर कैसी लड़ाई चल रही है?  - assam congress leader gaurav gogoi had accused himanta wife of graft how  cm exacted

 

हिमंत बिस्व सरमा का हमला: "ISI और RAW एक घर में कैसे?"

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बातचीत में कहा:
"क्या सांसद की पत्नी ने पाकिस्तान में काम किया?"
"क्या उनके पास भारत की नागरिकता है?"
"क्या गौरव गोगोई ने पाकिस्तान यात्रा की थी और क्या उन्होंने विदेश मंत्रालय से अनुमति ली थी?"
"ISI और RAW एक ही घर में कैसे रह सकते हैं?"

सरमा ने आरोप लगाया कि गौरव गोगोई की पत्नी के विदेशी नागरिकता पर सवाल उठना जायज है और उनकी पाकिस्तान कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।

गौरव गोगोई का पलटवार: "अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है, तो मैं RAW एजेंट हूँ?"

 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीजेपी राजनीतिक ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा उछाल रही है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा—
"अगर मेरी पत्नी ISI एजेंट है, तो फिर मैं RAW का एजेंट हूँ।"
गोगोई ने आरोप लगाया कि हिमंत बिस्व सरमा ने अपनी पत्नी रिंकी भुइंया की मीडिया कंपनी को 10 करोड़ की सरकारी मदद दिलाई।

भाजपा ने 2015 में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात पर भी उठाए सवाल

 बीजेपी का आरोप है कि गौरव गोगोई ने 2015 में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त से मुलाकात की थी।
भाजपा ने सवाल किया कि "क्या गोगोई ने विदेश मंत्रालय से इसकी अनुमति ली थी?"
गोगोई ने इस मुद्दे को बेबुनियाद करार दिया और कहा कि "सरमा अपनी पत्नी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान हटाने के लिए यह विवाद खड़ा कर रहे हैं।"

हिमंत की पत्नी ने किया मानहानि का मुकदमा!

गौरव गोगोई के आरोपों पर हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी रिंकी भुइंया ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि सरमा खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अब दूसरों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

सवाल बहुत हैं 

क्या यह मामला सिर्फ़ राजनीति है या सच में कुछ गड़बड़?

 क्या एलिजाबेथ गोगोई के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच होगी?
क्या हिमंत बिस्व सरमा की पत्नी की कंपनी को मिली सरकारी मदद की जांच होगी?
यह मुद्दा सिर्फ़ चुनावी हथकंडा है या कोई बड़ा खुलासा सामने आएगा?

राजनीतिक लड़ाई में अब असली सवाल यही है कि कौन सही और कौन गलत?

You can share this post!

गौरव गोगोई और भाजपा के बीच तीखी राजनीतिक जंग: ISI कनेक्शन के आरोप और पलटवार

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर राहुल गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- सरकार की असंवेदनशीलता उजागर, कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी घेरा

Leave Comments