Home / दिल्ली

दिल्ली ;मुख्यमंत्री कार्यालय में एक कुर्सी खाली, भाजपा हमलावर 

मुख्यमंत्री कार्यालय में कुर्सी खाली रखने और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के भारत वाले बयान पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है

दिल्ली ;मुख्यमंत्री कार्यालय में एक कुर्सी खाली, भाजपा हमलावर 

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने कहा था  कि  वो चार महीने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय में वो एक कुर्सी पर बैठी हैं, जबकि उनके बगल में मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तेमाल में आने वाली कुर्सी खाली रखी गई है.

आतिशी के इस बयान  पर मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा आतिशी ने  दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में  शपथ ली है, ऐसे में अगर वो एक खाली कुर्सी दिखाती हैं तो सोचिए कितने सवाल खड़े होते हैं

इसका मतलब वो अपने को मुख्यमंत्री नहीं मानती हैं, जो मुख्यमंत्री होकर खुद  को नहीं, किसी और को मुख्यमंत्री मानती हैं ये मुख्यमंत्री का अनादर करता है, संविधान का अनादर करता है.

मनोज तिवारी ने कहा है, अब जैसे हमने उनको चिट्ठी लिखी ये हमने मुख्यमंत्री आतिशी जी को चिट्ठी लिखी है. अब हम इसे किसी आत्मा को पढ़वाएंगे. हमारी चिट्ठी कौन पढ़ेगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने कहा है कि वो भरत की तरह दिल्ली की मुख्यमंत्री का काम संभालेंगी, जैसे राम के वनवास जाने के बाद भरत ने शासन संभाला था.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा  दिल्ली को  नया मनमोहन सिंह मिल गया है. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली रखी गई है. दिल्ली वालों को आज प्रॉक्सी सीएम मिला है. जिस तरह से सोनिया गांधी जी मनमोहन जी की सरकार को पीछे से चलवाती थीं, अब कौन चलवाएगा. 

 

 

You can share this post!

आतिशी ने केजरीवाल के लिए खाली रखी कुर्सी, कहा-मेरे मन में भरत जैसी व्यथा

एनआरआई कोटे से जुड़ी पंजाब सरकार की याचिका खारिज

Leave Comments