Home / दिल्ली

दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद बच्चों को घर वापस भेजा

ईमेल भेजने वाले ने 30 हजार डॉलर की मांगी थी फिरौती, पुलिस कर रही जांच

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल मैनेजमेंट के ईमेल आईडी पर सुबह 7 बजे यह धमकी मिली थी। इसके बाद बच्चों को वापस घर भेज दिया गया। स्कूलों में पुलिस ने बम की तलाश की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

मेल में लिखा था कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं। बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है। इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। ईमेल के जरिए आए मैसेज में लिखा था कि स्कूलों में कई बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें लेड अजाइड के जरिए तैयार किया जाता है। यह केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. बमों को अच्छी तरह से छुपाया गया है, ये आसानी से नहीं मिलेंगे। ईमेल में 30 हजार डॉलर फिरौती की मांग की गई थी।  जानकारी के बाद सभी स्कूलों में पुलिस और फायर विभगा की टीमों ने पहुंचकर जांच की। बच्चों को वापस घर भेज दिया गया।

सीएम आतिशी ने केंद्र पर साधा निशाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार सुरक्षा देने के अपने एकमात्र काम में विफल रही है। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में रोज फिरौती, हत्या, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर दिया है। आज दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह हमें चौंकाता है कि हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है।

You can share this post!

आम आदमी पार्टी का "पुष्पा स्टाइल" पोस्टर

हार के डर से आप ने मनीष सिसोदिया की बदली सीट, आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम

Leave Comments