पराली पर आतिशी ने केंद्र सरकार को घेरा
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और उसको रोकने के सारे प्रयास नाकाम होने के बाद अब एक बार फिर पराली का मुद्दा गरमाया है
- Published On :
19-Nov-2024
(Updated On : 19-Nov-2024 08:40 am )
पराली पर आतिशी ने केंद्र सरकार को घेरा
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और उसको रोकने के सारे प्रयास नाकाम होने के बाद अब एक बार फिर पराली का मुद्दा गरमाया है पराली पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है सोमवार को उन्होंने कहा कि देश भर में पराली जलाई जा रही है .आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, देशभर में पराली जलाई जा रही है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हर जगह पराली जलाई जा रही है. लेकिन केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है
केंद्र सरकार ने उत्तर भारत को मेडिकल इमरजेंसी में धकेल दिया है. चाहे दिल्ली हो, चंडीगढ़, जयपुर, बीकानेर, भोपाल, पटना या लखनऊ हो. एक्यूआई बहुत खराब,गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.उन्होंने पंजाब सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में सिर्फ पंजाब ने पराली जलाने की घटनाओं को कम किया है. पंजाब सरकार ने दिखा दिया है कि समस्या का समाधान हो सकता है.
Previous article
दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण की मार, मंगलवार से 12 वीं तक के स्कूल भी बंद, सीएम आतिशी ने जारी किए आदेश
Next article
नई मुश्किल में घिरे गंभीर ,धोखाधड़ी के मामले में निचली अदालत के फैसले पर लगी रोक
Leave Comments