Home / दिल्ली

अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर गंभीर आरोप: वोट कटवाने की साजिश

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और भाजपा पर दिल्ली में गरीब, दलित, झुग्गीवासियों और पूर्वांचली लोगों के वोट कटवाने का आरोप लगाया।

अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर गंभीर आरोप: वोट कटवाने की साजिश

आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और भाजपा पर दिल्ली में गरीब, दलित, झुग्गीवासियों और पूर्वांचली लोगों के वोट कटवाने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।केजरीवाल ने चुनाव आयोग को तीन हजार पन्नों के सबूत सौंपे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में वोटर्स की लिस्ट से हजारों वैध नाम हटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह साजिश गरीब और हाशिये पर मौजूद समुदायों को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने के लिए की जा रही है।केजरीवाल ने कहा, एक वोट का मतलब केवल मतदान का अधिकार नहीं है। यह व्यक्ति को नागरिकता और इस देश में रहने का अधिकार देता है। वोट काटकर न केवल व्यक्ति को लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें विभिन्न लाभों से भी वंचित किया जा रहा है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने शहादरा में चोरी-छिपे 11,800 वोटर्स की लिस्ट चुनाव आयोग को दी, और आयोग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी।जनकपुरी में  4,074 वोट काटने का प्रयास वहीं तुगलकाबाद में 2,435 वोट काटने का आवेदन दिए जाने की बात  कही अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर ऐसे समुदायों को निशाना बना रही है, जो उनके वोट बैंक का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि इस साजिश को रोका जाए और प्रभावित नागरिकों के अधिकार सुरक्षित किए जाएं।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहकर दिल्ली के हर नागरिक के मतदान अधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। आप पार्टी ने इस मामले में निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।भाजपा की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी ने पहले भी आप के आरोपों को राजनीतिक स्टंट करार दिया है।

You can share this post!

लोकसभा में राहुल गांधी और विपक्ष की रणनीति

गूगल मैप के भरोसे जोखिम में जान, फ्लैक्स के पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

Leave Comments