अरविंद केजरीवाल का दावा: प्रवेश वर्मा होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं।
- Published On :
26-Dec-2024
(Updated On : 26-Dec-2024 11:35 am )
अरविंद केजरीवाल का दावा: प्रवेश वर्मा होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री पद का चेहरा हो सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह दावा किया और साथ ही प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए।

केजरीवाल के आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा चुनाव में वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लिखाये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। यह मदद नहीं, खुलेआम वोट खरीदने की कोशिश है।उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रवेश वर्मा के घर जाकर उनसे पैसे लें, लेकिन वोट के लिए लालच में न आएं।उन्होंने बीजेपी पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी हर करतूत देश के सामने लाएंगे।
आतिशी का आरोप
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया कि वे अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में वोटर कार्ड देखकर पैसे बांट रहे हैं। उनका कहना था कि वर्मा ने झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उन्हें ₹1100 दिए।

प्रवेश वर्मा की सफाई
आरोपों के जवाब में प्रवेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने कुछ जरूरतमंद महिलाओं की मदद की है, जिनके पास पेंशन या राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने अपनी संस्था के जरिए महिलाओं को हर महीने सहायता प्रदान करने की बात कही। वर्मा ने आप के आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया।
राजनीतिक माहौल
यह बयानबाजी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल को गर्म कर रही है। अरविंद केजरीवाल और आतिशी के आरोपों के बाद प्रवेश वर्मा और बीजेपी ने पलटवार किया है। चुनावी मुकाबला अब न सिर्फ विकास के मुद्दों बल्कि व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गया है।
Previous article
अरविंद केजरीवाल का दावा: दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश
Next article
दिल्ली की सीएम आतिशी का आरोप-कांग्रेस उम्मीदवारों की फंडिग कर रही है भाजपा, अजय मकान पर 24 घंटे के अंदर हो कार्रवाई
Leave Comments