Home / विदेश

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की  राष्ट्रपति बाइडन ने की निंदा 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा की है.

डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की  राष्ट्रपति बाइडन ने की निंदा 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की निंदा की है.पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हुए हमले के बाद बाइडन ने सभी अमेरिकियों से एकजुट होकर इस तरह की हिंसा की निंदा करने की अपील की है.

अमेरिका में इस तरह की हिंसा...', डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर बाइडेन-ओबामा  क्या बोले? - President Joe Biden condemns assassination attempt on Donald  Trump prays for his well ...

हमले के एक घंटे के अंदर जारी एक बयान में, बाइडन ने कहा, हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए. यह बहुत ग़लत है.उन्होंने कहा, हम ऐसा होने की इजाज़त नहीं दे सकते. हम इसे माफ़ नहीं कर सकते.बाइडन ने कहा कि, यह सुनकर आभारी हूं कि वह (ट्रंप) सुरक्षित और स्वस्थ हैं. मैं उनके, उनके परिवार और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिल (बाइडन की पत्नी) और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के भी आभारी हैं.

You can share this post!

डोनाल्ड ट्रंप पर गोली; एफ़बीआई ने हमलावर की पहचान सार्वजनिक की

जानलेवा हमले के बाद ट्रंप ने  दिया एकता का संदेश

Leave Comments