इंदौर। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग 110 पदों के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन रविवार 23 जून को दो शिफ्ट में होने जा रहा है। इसम करीब 1.83 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। परीक्षा से एक दिन पहले शनिवार को सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबरें आने लगीं। आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह सारी खबरें अफवाह हैं।
आयोग ने कहा है किऐसे मैसेज चलाने या फारवर्ड करने पर एक्शन ली जाएगी। हमारे फुल प्रूफ सिस्टम में पेपर लीक भी नहीं हुआ, न हो सकता है। एग्जाम निर्धारित तारीख 23 जून को समय पर ही होगी। इसके अलावा राज्य वनसेवा परीक्षा भी इसी दिन होगी।
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहला पेपर सामान्य अध्ययन का सुबह 10 से 12 बजे और दूसरा सामान्य अभिरुचि परीक्षण का पेपर दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाना जरूरी है। यदि छात्र को एग्जाम से जुड़ी कोई भी समस्या या सवाल हैं, तो आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर्स से फोन पर बात कर सकते हैं।
Leave Comments