कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने खिलाफ पॉक्सो का मामला दर्ज होने के बाद कहा है कि कानून अपना काम करेगा. हालांकि उन्होंने इस मामले को राजनीतिक साजिश कहने से इनकार किया है.
उन्होंने कहा, हां, वह यहां खड़ी थी और रो रही थी. मैंने उन्हें पहले भी देखा था लेकिन मुलाकात नहीं की थी. मैंने उन्हें बुलाया और बात की. उसने मेरे खिलाफ आरोप लगाने शुरू कर दिए. मैंने दयानंद (बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर) को फोन किया. उसने मेरे खिलाफ भी आरोप लगाना शुरू कर दिया. वो मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं दिख रही थी. येदियुरप्पा हँसते हुए कहने लगे, मुझे उम्मीद नहीं थी कि किसी की मदद करने पर मेरे ख़िलाफ़ ही आरोप लगाए जाएंगे. मैंने तो उन्हें कुछ रुपए भी दिए थे.
Leave Comments