Home / विदेश

हमास ने इसराइल में किए मानवता के विरुद्ध अपराध;ह्यूमन राइट्स वॉच 

मास और कम से कम चार अन्य फ़िलिस्तीनी सशस्त्र समूहों ने इसराइली नागरिकों के विरुद्ध कई युद्ध और मानवता के विरुद्ध अपराध किए.

हमास ने इसराइल में किए मानवता के विरुद्ध अपराध;ह्यूमन राइट्स वॉच 

मानवाधिकार समूह ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इसराइल पर हुए हमले के दौरान हमास और कम से कम चार अन्य फ़िलिस्तीनी सशस्त्र समूहों ने इसराइली नागरिकों के विरुद्ध कई युद्ध और मानवता के विरुद्ध अपराध किए.ह्यूमन राइट्स वॉच की एक नई रिपोर्ट कहती है कि हमास ने इसराइली नागरिकों पर जानबूझ गोलियां चलाईं.इसके अलावा रिपोर्ट यह भी कहती है कि हमास ने हिरासत में लोगों की जानबूझ कर हत्या की.

विशेषज्ञों का कहना है कि हमास और इजरायल अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ रहे हैं,  लेकिन इसका क्या मतलब है?

साथ ही रिपोर्ट में हमास पर यौन और लिंग आधारित हिंसा करने, लोगों को बंधक बनाने, शवों को क्षत-विक्षत करने और लूटपाट करने का आरोप भी लगाया गया है.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नागरिकों की हत्या करना या उनको बंधक बनाना हमास के हमले का मुख्य उद्देश्य था. हालांकि हमास ने ह्यूमन राइट्स वॉच के दावों को झूठा क़रार देकर माफ़ी की मांग की है.

पिछले साल अक्टूबर के महीने में चरमपंथी संगठन हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले में 1200 से भी ज़्यादा नागरिक मारे गए थे और 251 नागरिकों को बंधक बना लिया गया था.

 

You can share this post!

दुबई की राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति को दिया तलाक, पिछले साल हुई थी शादी

जो बाइडन कोविड 19 से हुए संक्रमित

Leave Comments