महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग; 13 लोग झुलसे .
आग भस्म आरती के दौरान होली के मौके पर गुलाल फेंकने के दौरान लगी.उज्जैन के जिलाधिकारी के मुताबिक आग लगने से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने कहा, भस्म आरती के दौरान आग भड़क गई. इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं.घटना के समय मंदिर परिसर में होली मनाई जा रही थी.
पुजारी अनीश शर्मा ने बताया, महाकाल मंदिर परिसर में पारंपरिक होली समारोह का आयोजन किया जा रहा था. गर्भगृह में गुलाल की वजह से आग भड़क गई. मंदिर के पुजारी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने के दौरान ये हादसा हुआ.
Leave Comments