बाइडन का राष्ट्र के नाम संबोधन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की निंदा की है.
- Published On :
15-Jul-2024
(Updated On : 16-Jul-2024 03:56 pm )
बाइडन का राष्ट्र के नाम संबोधन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की निंदा की है. उन्होंने इस हमले में मारे गए एक व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना जताई.उन्होंने अमेरिकी समाज में हिंसा पर कहा, हम इस रास्ते पर नहीं जा सकते हैं. हमें इस पर जाना भी नहीं जाना चाहिए. हम अपने इतिहास में काफ़ी हिंसा झेल चुके हैं.
ओवल ऑफिस से दिए गए अपने दस मिनट से कम समय के भाषण में उन्होंने राष्ट्रीय एकता पर ज़ोर दिया और कहा कि अमेरिका में गर्म राजनीतिक बयानबाज़ियों के इस दौर में शांत रहने का समय है.हालांकि बाइडन ने कुछ रिपबल्किन नेताओं की ओर लगाए गए आरोपों के बारे मे कुछ नहीं कहा. कई रिपबल्किन नेता आरोप लगा रहे हैं कि बाइडन ट्रंप के ख़िलाफ़ विभाजनकारी विमर्श को बढ़ावा दे रहे हैं.
Next article
ट्रंप को राहत गोपनीय दस्तावेज़ वाला केस अदालत ने किया ख़ारिज
Leave Comments