Home / भारत

अमेरिका ने भारत को धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में घेरा

दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साल 2023 के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की है

अमेरिका ने भारत को धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में घेरा

 

दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साल 2023 के लिए अपनी रिपोर्ट जारी की है.अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर सालाना रिपोर्ट जारी करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया भर में लोग इसकी रक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.इस रिपोर्ट में दुनिया के क़रीब 200 देशों में धार्मिक स्थिति का आकलन किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आज की तारीख़ में करोड़ों लोग धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान नहीं कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में हेट स्पीच, धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक समुदायों के घरों और पूजास्थलों को ध्वस्त करने के मामले बढ़े हैं. रिपोर्ट में भारत धर्मांतरण विरोधी क़ानून को लेकर भी चिंता जताई गई है.इससे पहले जारी हुई रिपोर्ट्स में भी इसी तरह की बातें कही गई थीं.हालांकि भारत इस तरह की रिपोर्ट्स को पहले से ख़ारिज़ करता रहा है. पहले के अपने बयानों में भारत के विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने वाले आयोग को पक्षपाती बताया था.भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना था कि सालाना रिपोर्ट में भारत को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है.

 

You can share this post!

मालदीव के राष्ट्रपति पर काला जादू करने की साजिश! पर्यावरण मंत्री शमनाज गिरफ्तार

पाकिस्तान: इमरान ख़ान और बुशरा बीबी को कोर्ट से झटका

Leave Comments