भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन किसान कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया। इसके लिए रंगमहल चौराहे पर मंच लगाया गया था, जो अचानक टूट गया। बताया जाता है कि इसमें मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान समेत 10 से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए हैं।
इस घनटा के कुछ देर बाद किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता आगे बढ़े। पुलिस ने वाटर कैनन से सभी को रोक लिया। पुलिस किसान कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पहले ही तैयारी कर ली थी। आज सुबह से ही रंगमहल चौराहे से रोशनपुरा चौराहा जाने वाला मार्ग बंद रखा गया। कांग्रेस नेताओं की सभा के लिए मंच सड़क पर ही बनाया गया था। इसे देखते हुए पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग कर दी। पुलिस बल वाटर कैनन, टियर स्मोक गैस और अन्य सुरक्षा संसाधनों के साथ तैनात रहा पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया।
सिंघार और पटवारी ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार किसानों की बात सुनना नहीं चाहती। कांग्रेस किसानों के हक के लिए आवाज उठाती है तो वाटर कैनन छोड़ा जाता है, लाठीचार्ज किया जाता है। इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि न सोयाबीन के सही दाम हैं न गेहूं के दाम हैं। ये कैसा अहंकार है, जब किसान ज्ञापन देने आते हैं तो वो भी नहीं सुनते। हमारे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 10 सवाल पूछे, बीजेपी की मोहन सरकार के पास इन सवालों के कोई उत्तर नहीं है। हम किसानों की लड़ाई तन-मन और धन से लड़ेंगे।
Leave Comments