गुजरात में सामने आया जीका का मामला
गुजरात इन दिनों मच्छरजनित रोग जीका की चपेट में हैं
- Published On :
11-Nov-2024
(Updated On : 11-Nov-2024 09:27 am )
गुजरात में सामने आया जीका का मामला
गुजरात इन दिनों मच्छरजनित रोग जीका की चपेट में हैं। गांधीनगर में जीका वायरस का एक नया मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि एक 70 वर्षीय व्यक्ति को जीका वायरस का संक्रमण हुआ। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि ठीक हो जाने के बाद अब उसे छुट्टी दे दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोगी को पहले सर्दी, बुखार और जोड़ों में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद जांच में उसे जीका से संक्रमित पाया गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को भेजे गए सैंपल में उसमें जीका के संक्रमण की पुष्टि की गई।
एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने उस क्षेत्र का दौरा किया जहां व्यक्ति रहता है और निगरानी व ट्रैकिंग के तहत लोगों का परीक्षण भी किया गया है। इससे पहले जुलाई में पुणे में भी जीका वायरस के कारण संक्रमण के मामले बढ़ते हुए देखे गए थे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सभी लोगों को इस संक्रामक रोग से बचाव करते रहने की अपील की है। जीका का संक्रमण गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकता है, इससे मौत का भी खतरा रहता है।
Previous article
सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात में बोले पीएम मोदी-सात दशक बाद देश में लागू हुआ एक देश, एक संविधान
Next article
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा, 2014 के बाद 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए
Leave Comments