गुजरात के अस्पताल में महिलाओं के वीडियो लीक का खुलासा: यूट्यूबर समेत तीन गिरफ्तार, बड़ा रैकेट बेनकाब
गुजरात पुलिस ने राजकोट के एक अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के आपत्तिजनक वीडियो लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
- Published On :
23-Feb-2025
(Updated On : 23-Feb-2025 11:07 am )
गुजरात के अस्पताल में महिलाओं के वीडियो लीक का खुलासा: यूट्यूबर समेत तीन गिरफ्तार, बड़ा रैकेट बेनकाब
गुजरात पुलिस ने राजकोट के एक अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के आपत्तिजनक वीडियो लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र के लातूर के प्रज्वल अशोक तेली और सांगली के प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी टेलीग्राम ग्रुप्स पर दो-दो हजार रुपये में वीडियो बेचते थे।

कैसे हुआ खुलासा?
इस घिनौने कृत्य का पर्दाफाश तब हुआ जब यूट्यूब पर अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज लीक होने की खबर सामने आई। पुलिस जांच में पता चला कि कुछ हैकर्स ने राजकोट के मैटरनिटी हॉस्पिटल के सीसीटीवी सिस्टम में सेंध लगाकर यह फुटेज हासिल किए थे। इसके बाद ये वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम पर क्यूआर कोड फॉर्मेट में बेचे जा रहे थे।
आरोपियों की साजिश
अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, तेली और पाटिल लातूर में NEET की तैयारी कर रहे थे, जबकि चंद्रप्रकाश प्रयागराज के मांडा का रहने वाला है और एक मजदूर का बेटा है। वह शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है। उसने कुछ महीने पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और उस पर महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो अपलोड किए थे।
पैसों के लिए बनाया अश्लील कंटेंट
तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों से अवैध तरीके से सीसीटीवी फुटेज जुटाते और फिर टेलीग्राम पर उन्हें बेचते थे। वे वर्चुअल नंबरों का इस्तेमाल कर आपस में संपर्क करते थे, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में वक्त लगा।
बड़े रैकेट की संभावना
हालांकि, पुलिस को अभी तक चंद्रप्रकाश और तेली-पाटिल के बीच सीधा संबंध नहीं मिला है, लेकिन इस तरह के वीडियो बेचने के पीछे किसी बड़े साइबर अपराधी नेटवर्क के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने तीनों आरोपियों को 1 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया है और पूरे रैकेट की गहराई से जांच की जा रही है।
Previous article
अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में भीषण आग, काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा लगे
Next article
गुजरात में बोले राहुल गांधी-भाजपा से जुड़े कांग्रेस के लोगों को पार्टी से बाहर करना होगा, अब बदलाव की जरूरत
Leave Comments