Home / महाराष्ट्र

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से बवाल, राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बॉलीवुड में भी बहुत फेमस थे 48 साल तक कांग्रेस की सेवा कर चुके बाबा

मुंबई। एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से सियासत गरमा गई है। लंबे समय तक कांग्रेस में रहे बाबा की हत्या पर राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। बाबा के निधन से फिल्म जगत में भी शोक की लहर है। बाबा सलमान खान, शाहरूख खान सहित कई फिल्म अभिनेताओं के दोस्त थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा को उस समय गोली लगी जब वे बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर दशहरे पर पटाखे फोड़ रहे थे। इस मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक शूटर हरियाणा का है, जबकि दूसरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। शूटर्स ने सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां उन्हें लगीं। मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी शूटआउट मामले में घटनास्थल से 6 बुलेट शेल बरामद किए थे। तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी थीं जबकि एक गोली पास खड़े व्यक्ति के पैर में लगी थी।  उनकी मौत की खबर सुन फिल्म अभिनेता सलमान खान रात को ही लीलावती अस्पताल पहुंच गए थे।

चारों ओर से घिरी शिन्दे सरकार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं।  राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना को लेकर जवाबदेही तय करने तथा पारदर्शी जांच की मांग की है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए।

कई दिनों से रेकी कर रहे थे शूटर्स

सूत्र बताते हैं कि शूटर्स बाबा सिद्दीकी के घर और उनके ऑफिस की कई दिनों से रेकी कर रहे थे। हमलावरों को कुछ दिनों पहले एक आर्म्स डीलर ने कूरियर एजेंट (एक डिलीवरी मैन) की मदद से बंदूक की डिलीवरी की थी। पुलिस को अब तक पूछताछ में जो पता चला है उसके अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर हमला करने वाले आरोपी डेढ़ महीने पहले ही मुंबई गए थे और शहर के कुर्ला इलाके में रुके थे।  

बिहार में जन्म, मुंबई में बनाया मुकाम

बिहार के गोपालगंज में जन्मे बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। उन्होंने काफी कम समय में ही मुंबई में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। बाबा अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाने जाते थे। उनकी पार्टियों में संजय दत्त, शाहरूख खान, सलमान खान सहित फिल्मी दुनिया के कई दिग्गज मौजूद रहते थे। सलमान से उनकी दोस्ती बहुत गहरी थी।

48 साल कांग्रेस में रहे हैं बाबा

बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। वे 2004 और 2008 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्यमंत्री भी थे। सन 2014 के विधानसभा चुनाव में वे हार गए थे। बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी 2024 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे 48 साल तक कांग्रेस में रहे थे। 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए थे।

You can share this post!

रतन टाटा को भारत रत्न  देने की मांग

महाराष्ट्र; रतन टाटा के नाम से उद्योग पुरस्कार

Leave Comments