Home / महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे का गृह मंत्री पर हमला, कहा-अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणवीस को भी घेरा

पुणे। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आज शनिवार को पुणे में एक रैली में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री कहा कि वो अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं। महाराष्ट्र के पुणे में उन्होंने कहा कि आज से मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा। अगर आप मुझे नकली संतान बोलोगे तो मैं तुम्हे अब्दाली बोलूंगा।

उद्धव ने कहा कि नीतीश कुमार, चंद्र बाबू नायडू हिंदुत्व वादी व्यक्ति हैं क्या? अमित शाह बताएं उनका हिंदुत्व कैसा है? अब्दाली का वंशज पुणे में आकर बोल के गया। अमित शाह को संघ का हिंदुत्व मान्य है क्या? बीजेपी ने सत्ता जिहाद शुरू किया है। सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान चुराया जाता है, उसे सत्ता जिहाद कहते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमे दूसरों का घर जलना नहीं सिखाया है। शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिन्दू नहीं। तुमने विश्वासघात किया है। फडणवीस में चुनौती देने की क्षमता नहीं

फडणवीस में चुनौती देने की क्षमता नहीं

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर प्रहार करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं किसी बग को चुनौती नहीं देता आपके पास इसके लिए क्षमता नहीं है या तो आप रहेंगे, या मैं रहूंगा। कुछ लोगों को लगा कि मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं। मैं एक सुसंस्कृत महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता हूं, जबकि आप महाराष्ट्र और पार्टी को लूटने वालों का प्रतिनिधित्व करते हैं। बग को चुनौती नहीं दी जानी चाहिए उन्हें अंगूठे से कुचल दिया जाना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि आपने कहा कि मेरे साथ खिलवाड़ मत करो। आपके पास इतनी क्षमता नहीं है कि हम आपके साथ खिलवाड़ कर सकें। ठाकरे ने कहा कि जो लोग विनाश करते हैं, वे सत्ता में नहीं रह सकते। इसलिए मैं कहता हूं कि या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा।

 

You can share this post!

क्या फडणवीस को मिलने जा रही नई जिम्मेदारी, परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अटकलें

महाराष्ट्र; बदलापुर में बच्चियों का  यौन उत्पीड़न, बॉम्बे हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

Leave Comments