देश में सीएए लागू होने के बाद नागरिकता देने का सिलसिला शुरू हो गया है. गुजरात में पाकिस्तान से आए 18 लोगों को नागरिकता दी गई. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ये लोग वहां से आकर अहमदाबाद में रह रहे थे.
देश में लोकसभा चुनाव से पहले जिलाधिकारी कार्यालय में इन लोगों को नागरिकता दी गई.गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने अपने आधिकारिक बयान में इन लोगों से कहा, आज का दिन आपकी जिंदगी का एक अहम दिन है. अहमदाबाद में रह रहे 1167 हिंदुओं को अब तक जिला प्रशासन की ओर से नागरिकता दी जा चुकी है. 2016 और 2018 के गजट में अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ जिला कलेक्टर को अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान से आए हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारत की नागरिकता देने के अधिकार दिए गए हैं.
Leave Comments