Home / मध्य प्रदेश

10 हजार की रिश्वत लेता पकड़ा गया देपालपुर का पटवारी, लोकायुक्त इंदौर की कार्रवाई

खेत के सीमांकन के लिए मांगी थी 40 हजार की रिश्वत, 15 हजार पहले ले लिए थे

इंदौर। लोकायुक्त की इंदौर इकाई ने देपालपुर के पटवारी अक्षर जैन को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। कृषि भूमि के सीमांकन के लिए पटवारी ने एक किसान से 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। आरोपी ने 15 हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि ग्राम रुणावदा, तहसील देपालपुर के किसान संदीप वैष्णव ने उसकी शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि आवेदक एवं उसके दादाजी की ग्राम रुणावदा में कृषि भूमि है जिसके सीमांकन के लिए पटवारी हल्का नंबर 101 तहसील देपालपुर जिला इंदौर के पटवारी अक्षत जैन द्वारा आवेदक से 40,000 रुपए रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। आरोपी द्वारा आवेदक पर दबाव बनाकर 15000 रुपए आवेदक से पूर्व में लिए जा चुके हैं। आवेदक द्वारा निवेदन करने पर आरोपी द्वारा 25000 रुपए रिश्वत राशि तय की गई थी एवं शेष बचे 10000 रुपए आज 7 मार्च को लेना तय हुए थे। शिकायत में सत्यापन सही पाए जाने पर आज ही ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा गया।  ट्रैप दल में निरीक्षक आनंद चौहान, निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक रेणु अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक आदित्य भदौरिया, आरक्षक कृष्ण अहिरवार, चालक शेर सिंह ठाकुर शामिल थे।

You can share this post!

16 वें वित्त आयोग का दल पहुंचा पीथमपुर, उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधियों से की चर्चा, सुझावों पर अमल का दिया आश्वासन

पीसी सरकार से भी बड़े जादूगर निकले पिंटू छाबड़ा, सभी विभागों की आँखों के सामने से निकाल ले गए सी-21 बिजनेस पार्क की जमीन

Leave Comments