Home / महाराष्ट्र

आप एक हो तभी सेफ हो, नड्डा का राहुल पर पलटवार

महाराष्ट्र  चुनाव में इन दिनों एक हैं तो सेफ हैं पर खूब राजनीति  हो रही है भाजपा के इस नारे पर विपक्षी दाल हमलावर हैं वहीं राहुल भी इस नारे का मजाक बना चुके है

आप एक हो तभी सेफ हो, नड्डा का राहुल पर पलटवार

महाराष्ट्र  चुनाव में इन दिनों एक हैं तो सेफ हैं पर खूब राजनीति  हो रही है भाजपा के इस नारे पर विपक्षी दाल हमलावर हैं वहीं राहुल भी इस नारे का मजाक बना चुके है राहुल के मजाक पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को महाराष्ट्र की  रैली में  राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथ लिया । नड्डा ने राहुल द्वारा एक हैं तो सेफ हैं नारे का मजाक बनाए जाने पर ना सिर्फ  गुस्सा जताया बल्कि  एक हैं तो सेफ हैं का मतलब भी समझाया उन्होंने  कहा  एक हैं तो सेफ हैं का मतलब यह है कि अगर एकता है, तो हम सुरक्षित  हैं 

 

नड्डा ने कहा, पीएम मोदी जब कहते हैं कि एक हैं तो सेफ हैं, तो इसका मतलब होता है कि जब एक साथ रहेंगे तो सभी सुरक्षित रहेंगे। राहुल के एक हैं तो सेफ हैं का मतलब भी उन्होंने बताया । उन्होंने कहा राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महा विकास अघाड़ी का एक भी साथी मौजूद नहीं था। इनके एक हैं  तो सेफ  हैं  का मतलब है कि अकेले हैं तभी सुरक्षित हैं। राहुल हमेशा अकेले रहते हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि वह सुरक्षित हैं। नड्डा ने राहुल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा  उन्हें पहले कांग्रेसी  नेताओं को एकजुट करना चाहिए, तभी वे देश की एकता और सुरक्षा की बात कर सकते हैं।

You can share this post!

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर हमला, पत्थरबाजी से देशमुख के सिर में लगी चोट

महाराष्ट्र में वोट से पहले नोट कांड, भाजपा नेता विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप, होटल में जमकर हंगामा

Leave Comments