Home / महाराष्ट्र

 दैत्य का वो ही हुआ जो हमेशा होता है ;उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत का हमला 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत बेहद खुश हैं और इस खुशी में उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा और उनकी तुलना दैत्य  से कर दी

 दैत्य का वो ही हुआ जो हमेशा होता है ;उद्धव ठाकरे पर कंगना रनौत का हमला 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत बेहद खुश हैं और इस मखुशी में उन्होंने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा और उनकी तुलना दैत्य  से कर दीकंगना रनौत पूछा  गया कि क्या उन्हें उद्धव ठाकरे की इतनी बुरी तरीके से हार की उम्मीद थी तो उनका  जवाब था हां  , मुझे ये मुझे उम्मीद थी.

कंगना के फिर बिगड़े बोल: उद्धव ठाकरे को 'दैत्य' बताया, कहा- महिलाओं का  अपमान करने वाले कभी नहीं जीतते - Haribhoomi

उन्होंने कहा हम दैत्य और देवता को कैसे पहचानते हैं. महिलाओं की इज्जत उतारने वाले दैत्य ही होते हैं. दैत्य का वो ही हुआ जो हमेशा होता है और उनकी हार हुई.गौरतलब है पूर्व में कंगना रनौत और उद्धव सरकर  के बीच काफी टकराव हुआ था और रनौत के मुंबई स्थित निर्माण पर बुलडोजर तक चलाया गया था 

बहरहाल  महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाले महायुति  ने बड़ी जीत हासिल की है, जो कंगना के लिए बेहद ख़ुशी का मौका है 


 

You can share this post!

संजय राउत का पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ पर सीधा हमला ;महाराष्ट्र चुनाव  नतीजों के लिए ठहराया  जिम्मेदार;

भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से दिया इस्तीफा, नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार

Leave Comments