Home / महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के परिणाम पर पहली बार बोले शरद पवार-हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, अब इस पर विचार करेंगे

अपनी रिटायरमेंट पर बोले-यह विपक्ष नहीं तय कर सकता, हमारे सहयोगी तय करेंगे

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। पवार ने कहा कि हम कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ। अब जब हुआ है तो हम इस पर विचार करेंगे। समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए उत्साह के साथ लोगों के सामने जाएंगे।

शरद पवार ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि परिणाम हमारे कोशिशों के मुताबिक नहीं रहे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हमें यकीन था, लेकिन ऐसा लगता है कि हमें और ज्यादा काम करने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हैं और यह लोगों का फैसला है। अजित पवार को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में अजित पवार को ज्यादा सीटें मिली हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि राकांपा के संस्थापक कौन हैं।

योगी के नारे ने ध्रुवीकृत किया माहौल

उन्हेंने कहा कि संभव है कि महिलाओं की बड़ी तादाद में हिस्सेदारी से चुनावों में महायुति को जीत मिली हो। यूपी के सीए योगी आदित्यनाथ नारे बंटेंगे तो कटेंगे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इस नारे ने चुनावी माहौल को ध्रुवीकृत कर दिया। बारामती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारना कोई गलत फैसला नहीं था। कुछ एनसीपी नेताओं की तरफ से उन्हें रिटायर होने के लिए कहने पर शरद पवार ने कहा कि विपक्ष यह तय नहीं कर सकता कि मुझे क्या करना चाहिए। इसका फैसला मैं और मेरे सहयोगी करेंगे।

 

You can share this post!

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में बोले शिंदे-मेरे लिए सीएम मतलब कॉमन मैन

संजय राउत का पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ पर सीधा हमला ;महाराष्ट्र चुनाव  नतीजों के लिए ठहराया  जिम्मेदार;

Leave Comments