अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है.
- Published On :
02-Feb-2024
(Updated On : 02-Feb-2024 03:45 pm )
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे
जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में हाल ही में पटना स्थित दफ्तर में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ की .मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे. नौकरी अपने लोगों को देते हों या फिर काम के बदले जमीन, इस तरह की उनकी धारणाएं होती थीं. बिहार के विकास की उनको कोई चिंता नहीं थी.
इसके पूर्व पीएम मोदी भी लालू यादव का बिना नाम लिए बिना उन पर निशाना साध चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि एक रेल मंत्री ने देश में नौकरी के बदले जमीन ले ली. परिवारवादी पॉलिटिकल पार्टियों ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया. जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो उसमें ये परिवारवादी पार्टियां भाई-भतीजावाद और सिफारिश करके भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा देती थीं. इन पार्टियों ने देश के करोड़ों युवाओं के साथ विश्वासघात किया है.
गौरतलब हो कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि जब वह केंद्र में रेल मंत्री थे तो जमीन के बदले नौकरी दी गई थी. कम दाम पर महंगी जमीन ले ली गई थी. इन सारे मामलों में ईडी जांच कर रही है. तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. मामला कोर्ट में चल रहा है.
Previous article
बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले अभियुक्तों का आरोप
Next article
लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न
Leave Comments