Home / दिल्ली

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है.

 

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के करियर का असामान्य सफ़र | न्यूज़क्लिक

जमीन के बदले नौकरी घोटाला  मामले में हाल ही में पटना स्थित दफ्तर में लालू यादव  और तेजस्वी यादव  से ईडी  ने पूछताछ की .मामले में  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  का  बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है.

There is need to strengthen Railways Act and we will take action on this:  Ashwini Vaishnaw, ET Infra

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे. नौकरी  अपने लोगों को देते हों या फिर काम के बदले जमीन, इस तरह की उनकी धारणाएं होती थीं. बिहार के विकास की उनको कोई चिंता नहीं थी.

PM Modi speech to youth to be shown live to 40,000 institutes on Monday

इसके पूर्व  पीएम मोदी भी लालू यादव का बिना नाम लिए बिना उन पर निशाना साध चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि एक रेल मंत्री ने देश में नौकरी के बदले जमीन ले ली. परिवारवादी पॉलिटिकल पार्टियों ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया. जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो उसमें ये परिवारवादी पार्टियां भाई-भतीजावाद और सिफारिश करके भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा देती थीं. इन पार्टियों ने देश के करोड़ों युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. 

Lalu Yadav Is Sure Of Opposition Bloc INDIA's Victory In 2024: End of BJP  Confirmed

गौरतलब हो कि आरजेडी प्रमुख  लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि जब वह केंद्र में रेल मंत्री थे तो जमीन के बदले नौकरी दी गई थी. कम दाम पर महंगी जमीन ले ली गई थी. इन सारे मामलों में ईडी जांच कर रही है. तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है. मामला कोर्ट में चल रहा है. 

You can share this post!

बिजली के झटके देकर किया जा रहा टॉर्चर,संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले  अभियुक्तों का आरोप  

लालकृष्ण आडवाणी  भारत रत्न

Leave Comments