Home / दिल्ली

सूर्यवंशी राम से ऊर्जा लेकर सूर्योदय योजना की घोषणा

सूर्यवंशी राम से ऊर्जा लेकर सूर्योदय योजना की घोषणा, अयोध्या से लौटकर पीएम मोदी ने की घोषणा

सूर्यवंशी राम से ऊर्जा लेकर सूर्योदय योजना की घोषणा, अयोध्या से लौटकर पीएम मोदी ने की  घोषणा 

How Much Electricity Does a Solar Panel Produce?

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा  लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा की | योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे  योजना की घोषणा  करते हुए पीएम मोदी ने कहा-  दुनिया में भक्तों को सूर्यवंशी राम से ही ऊर्जा मिलती है इसलिए ये योजना शुरू की जा रही है | अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो |

PolyCrystalline Solar Panels: Cheap yet efficient long lasting solar panels  - The Economic Times

प्राण प्रतिष्ठा  के बाद मैंने अपना पहला निर्णय  लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों में छतों पर सोलर सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू करेगी.इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.गौरतलब है कि देश में ७० % ऊर्जा कोयले से मिलती है वर्तमान में सोलर पैनल  से ५००० लाख  करोड़ किलोवाट ऑवर बिजली तैयार हो रही है

You can share this post!

आम आदमी पार्टी २२ जनवरी को निकालेगी रामलला की शोभायात्रा

सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर  एयर इंडिया पर लगा 1.10 करोड़ का जुर्माना .

Leave Comments