Home / विदेश

नाइजीरिया पहुंचे  प्रधानमंत्री  मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय के पहले पड़ाव में नरेंद्र मोदी शनिवार की रात नाइजीरिया की राजधानी अबूजा पहुंचे.

नाइजीरिया पहुंचे  प्रधानमंत्री  मोदी का गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय के पहले पड़ाव में नरेंद्र मोदी शनिवार की रात नाइजीरिया की राजधानी अबूजा पहुंचे.अबूजा एयरपोर्ट पर नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनाबू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.प्रधानमंत्री ने इस अगवानी के लिए नाइजीरिया के राष्ट्रपति का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के और गहरा होने की उम्मीद भी जताई.

मोदी-मोदी के नारे, ढोल-नगाड़े... नाइजीरिया में भव्य स्वागत से गदगद हुए PM  मोदी, शेयर की तस्वीरें | Grand welcome for PM Narendra Modi on reaching  Nigeria

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति तिनाबू का शुक्रिया. थोड़ी देर पहले नाइजीरिया पहुंचा. गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं. उम्मीद है यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता और संबंधों को और गहरा करेगी.

नाइजीरिया की राजधानी अबूजा में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.अपनी नाइजीरिया की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील रवाना होंगे. वहां पर वह जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

 

You can share this post!

खालिस्तानी अब कनाडा के लोगों को बना रहे  निशाना

रूस ने यूक्रेन पर किया  बड़ा हमला

Leave Comments