यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज को डुबोने का दावा किया
यूक्रेन ने क्राइमिया के नजदीक रूसी नौसेना के एक जहाज को डुबोने का दावा किया है.
- Published On :
14-Feb-2024
(Updated On : 14-Feb-2024 04:52 pm )
यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज को डुबोने का दावा किया
यूक्रेन ने क्राइमिया के नजदीक रूसी नौसेना के एक जहाज को डुबोने का दावा किया है. यूक्रेन की सेना का कहना है कि ये जहाज़ रूस के कब्जे वाले क्राइमिया प्रायद्वीप के जलक्षेत्र में था.
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट का सीज़र कुनि कोफ़ जहाज हमले के वक्त रिज़ॉर्ट टाउन अल्पूका के पास था. ये एक बड़ा लैडिंग जहाज है जिसे एक ड्रोन हमले में डुबोने का दावा किया गया है.
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि हमले के बाद ये जहाज डूबने लगा और बचाव और खोज अभियान नाकाम रहा है. यूक्रेनी बलों ने जहाज पर मरीन ड्रोन से हमले का वीडियो भी जारी किया है.
रूस ने अभी तक सीधे तौर पर इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Previous article
यूएन ने दी चेतावनी- रफ़ाह में इजराइल के हमलों से मच सकता है कत्लेआम
Next article
पाकिस्तान: देश में अस्थिरता और बढ़ेगी...इमरान ख़ान की पार्टी की चेतावनी
Leave Comments