Home / विदेश

यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज को डुबोने का दावा किया

यूक्रेन ने क्राइमिया के नजदीक रूसी नौसेना के एक जहाज को डुबोने का दावा किया है.

यूक्रेन ने ब्लैक सी में रूस के नौसैनिक जहाज को डुबोने का दावा किया

यूक्रेन ने क्राइमिया के नजदीक रूसी नौसेना के एक जहाज को डुबोने का दावा किया है. यूक्रेन की सेना का कहना है कि ये जहाज़ रूस के कब्जे वाले क्राइमिया प्रायद्वीप के जलक्षेत्र में था. 

Russian warship seen listing in Black Sea after Ukrainian sea drone attack  on major base

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी नौसेना के ब्लैक सी फ्लीट का सीज़र कुनि कोफ़ जहाज हमले के वक्त रिज़ॉर्ट टाउन अल्पूका के पास था. ये एक बड़ा लैडिंग जहाज है जिसे एक ड्रोन हमले में डुबोने का दावा किया गया है.

Ukraine created havoc in the Black Sea a big Russian ship was sunk in the  sea by drone attack/काला सागर में यूक्रेन ने मचाई प्रलय, रूस के बड़े जहाज  को ड्रोन हमला

यूक्रेन की सेना ने कहा है कि हमले के बाद ये जहाज डूबने लगा और बचाव और खोज अभियान नाकाम रहा है. यूक्रेनी बलों ने जहाज पर मरीन ड्रोन से हमले का वीडियो भी जारी किया है.

रूस ने अभी तक सीधे तौर पर इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.

You can share this post!

यूएन ने दी चेतावनी- रफ़ाह में इजराइल के  हमलों से मच सकता है कत्लेआम

पाकिस्तान: देश में अस्थिरता और बढ़ेगी...इमरान ख़ान की पार्टी की  चेतावनी

Leave Comments