Home / भारत

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के पास रेल हादसा, तिरुपति एक्सप्रेस को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नही

खाली डिब्बे यार्ड की ओर जा रहे थे, तभी पार्सल वैन ने मार दी टक्कर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे की खबर है, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे के अनुसार हावड़ा स्टेशन से कुछ ही दूरी यह हादसा हुआ है। ट्रेन के खाली डिब्बे पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड की ओर जा रहे थे, तभी पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस बारे में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन से कुछ दूरी पर यह हादसा हुआ है। ट्रेन के खाली डिब्बों को पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड ले जाया जा रहा था, तभी पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि कि पटरी से उतरने का एक मामला तब हुआ" पार्सल वैन पद्मपुकुर स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो खाली डिब्बों से टकरा गई, जिन्हें रेलवे साइडिंग में ले जाया जा रहा थाअधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि पार्सल वैन कैसे बीच रास्ते में डिब्बों के रास्ते में गई और पटरी बदलते समय खाली डिब्बों से टकरा गई। क्या उक्त पार्सल वैन के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी और शालीमार-संतरागाछी मार्ग पर रेल यातायात केवल 20 मिनट के लिए आंशिक रूप से बाधित हुआ।

22 जनवरी को जलगांव में हुआ था हादसा

इसी महीने की 22 तारीख को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन में आग की अफवाह से लोग ट्रेन से कूद गए थे, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। ब्रेक लगाने के पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिनगारी निकलने लगी थी, जिससे यात्रियों को लगा कि आग लग गई है और फिर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए लोग ट्रेन की चेन खींच कर पटरियों पर कूदने लगे। शार्प टर्न होने के कारण उन्हें सामने से आने वाली ट्रेन का अंदाजा नहीं लगा। ऐसे में कई यात्री तेज रफ्तार में रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में गए थे।

You can share this post!

भारत और इंडोनेशिया के बीच विभिन्न क्षेत्रों में हुए समझौते  

आरएसएस के  ध्वज प्रणाम के तरीके पर आई आपत्ति : मोहन भागवत को कानूनी नोटिस

Leave Comments