7 अक्टूबर की घटना फिर नहीं होगी, हम किसी आतंकी को नहीं छोड़ेंगे', इजराइल
इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता एलेक्स गैंडलर ने कहा है कि अब इजराइल पर हमले की 7 अक्टूबर जैसी घटना फिर कभी नहीं घटेगी
- Published On :
10-Oct-2024
(Updated On : 10-Oct-2024 10:19 am )
7 अक्टूबर की घटना फिर नहीं होगी, हम किसी आतंकी को नहीं छोड़ेंगे', इजराइल
इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता एलेक्स गैंडलर ने कहा है कि अब इजराइल पर हमले की 7 अक्टूबर जैसी घटना फिर कभी नहीं घटेगी। उन्होंने कहा कि हम आतंकियों का सफाया कर देंगे। उन्होंने ईरान पर इजराइल के खिलाफ प्रॉक्सी लड़ाई लड़ने का आरोप लगाया और कहा कि ईरान, इजराइल को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हमारी सेना बहुत मजबूत है और अभी हम काफी मजबूत स्थिति में हैं।

इजराइल के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता ने कहा कि हम पर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं। न सिर्फ गाजा और लेबनान बल्कि कुछ हफ्ते पहले ईरान ने भी हम पर हमला किया था और यमन से भी हमला हुआ। हम इसे इजराइल पर सात मोर्चों से हमला मानते हैं, लेकिन अभी इजराइल की सेना मजबूत स्थिति में है और हम किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि क्या हालात हैं। ईरान इजराइल पर रॉकेट्स और आतंकी संगठनों की मदद से हमले कर रहा है। इससे बीते एक साल से लड़ाई चल रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ हम पर हमला हो रहा है बल्कि समुद्र में हूती विद्रोही हमला कर रहे हैं। कई ताकतें हैं जो इजराइल को निशाना बना रही हैं और इनके पीछे ईरान है। इजराइल विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता ने इजराइल पर हमास के हमले का एक साल पूरा होने पर कहा कि हमारा संदेश साफ है कि हम हर आतंक का सफाया करेंगे।
Previous article
ब्रिटेन के यूक्रेन को समर्थन देने से तिलमिलाया रूस, मचा सकता है अफरा-तफरी
Next article
बाइडन ने इजराइल के ईरान पर संभावित हमले को लेकर दिया समर्थन
Leave Comments