भारत से जारी तनातनी के बीच मालदीव की संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों में जमकर हाथापाई हुई
मालदीव में मोहम्मद मुइज़्ज़ू की सरकार को चीन परस्त कहा जाता है और विपक्ष को भारत समर्थक माना जाता है. मालदीव का विपक्ष भारत संबंध ख़राब होने पर ल मुइज़्ज़ू सरकार की आलोचना भी करता है.
रविवार को मालदीव की संसद में जमकर झड़प हुई | दरअसल मामला राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को मंजूरी देने का था .
मामला इतना बढ़ा कि सरकार के समर्थक और विपक्षी सांसदों के बीच हाथापाई तक हो गई.जिसमें कुछ को चोट भी लगी कुछ सांसदों ने स्पीकर की कुर्सी के पास भोंपू बजा कर विरोध जताया .
मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस में गठबंधन है.
ये गठबंधन कैबिनेट में चार नए सदस्यों को लाना चाहता है. मगर विपक्षी दल ऐसा नहीं चाहते.
मालदीव के मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने कैबिनेट पर मतदान से पहले मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की संसदीय मंज़ूरी रोकने का फ़ैसला किया.
इसके बाद मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार के समर्थक सांसदों ने विरोध जाहिर किया. इससे संसद की कार्यवाही बाधित हुई.
Leave Comments