Home / विदेश

भारत से तनातनी के बीच मालदीव की संसद में पक्ष विपक्ष में हाथापाई 

भारत से जारी तनातनी के बीच मालदीव की संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों में जमकर हाथापाई हुई

भारत से तनातनी के बीच मालदीव की संसद में पक्ष विपक्ष में हाथापाई 

Parliamentary proceedings halted in Maldives as opposition MPs engage in  fight, video surfaces - World News | The Financial Express

भारत से जारी तनातनी के बीच मालदीव की संसद में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों में  जमकर हाथापाई हुई 

मालदीव में मोहम्मद मुइज़्ज़ू की सरकार को चीन परस्त कहा जाता  है और  विपक्ष को भारत समर्थक माना जाता है. मालदीव का विपक्ष भारत  संबंध ख़राब होने पर  ल मुइज़्ज़ू सरकार की आलोचना भी करता  है.

रविवार को मालदीव की संसद में जमकर झड़प हुई | दरअसल मामला राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को मंजूरी देने का था .

Maldives: Ruling MPs disrupt Parliament, engage in physical fight

मामला  इतना बढ़ा कि  सरकार के समर्थक और विपक्षी सांसदों के बीच हाथापाई तक हो गई.जिसमें  कुछ को चोट भी लगी  कुछ सांसदों ने  स्पीकर की कुर्सी के पास  भोंपू बजा कर विरोध जताया .

 

मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस  में गठबंधन है. 

Maldives President Faces Massive Domestic Criticism Over Anti-India Pivot

ये गठबंधन कैबिनेट में चार नए सदस्यों को लाना चाहता है. मगर विपक्षी दल ऐसा नहीं चाहते.

मालदीव के मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने कैबिनेट पर मतदान से पहले मंत्रिमंडल के चार सदस्यों की संसदीय मंज़ूरी रोकने का फ़ैसला किया.

इसके बाद मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार के समर्थक सांसदों ने विरोध जाहिर किया. इससे संसद की कार्यवाही बाधित हुई.

 

You can share this post!

कनाडा का बदला रूख ,रिटायर शीर्ष अधिकारी ने कहा हमने रिश्तों को बेहतर किया है

मालदीव में मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार के खिलाफ महाभियोग

Leave Comments