ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सईद जलीली आगे
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में रूढ़िवादी सईद जलीली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से हल्की बढ़त बना ली है
- Published On :
29-Jun-2024
(Updated On : 29-Jun-2024 02:20 pm )
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सईद जलीली आगे
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में रूढ़िवादी सईद जलीली ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से हल्की बढ़त बना ली है.सरकार की ओर से जारी शुरुआती नतीजों में पूर्व परमाणु वार्ताकार जलीली लगभग 42 फ़ीसदी वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. अब तक 8 लाख मत पत्रों की गिनती हो चुकी है. लेकिन नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं.सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेशकियान शुरुआत में आगे चल रहे थे लेकिन अब 40 फ़ीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं
पेज़ेशकियान पूर्व हार्ट सर्जन हैं और स्वास्थ्य मंत्री हैं. उन्होंने मोरल पुलिस पुलिसिंग पर लगाम लगाने का वादा कया है.
उन्होंने महिलाओं पर कड़े ड्रेस कोड लागू करने को ‘अनैतिक’ क़रार दिया है.
अगर ईरानी राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट नहीं मिले तो दोबारा मतदान होगा.ईरान में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की 19 मई को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की वजह से नए राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं.
Next article
फ़्रांस में कल चुनाव, मैक्रों की पार्टी ने कहा- दक्षिणपंथी देश को बर्बाद कर देंगे
Leave Comments