Home / विदेश

यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमला रूस का बदला ; पुतिन 

पुतिन ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को रूस का बदला बताया 

यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर हमला रूस का बदला ; पुतिन 

 

यूक्रेन द्वारा रूस पर दागी गई मिसाइल के जवाब में रूस ने भी जोरदार हमला किया इस बार रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाया और ये बात खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन स्वीकारी पुतिन ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों को रूस का बदला बताया 

पुतिन का दावा है कि यूक्रेन ने कुर्स्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने की  कोशिश

पुतिन ने कहा, पिछले सप्ताह  यूक्रेन ने रूस पर अमेरिका और ब्रिटेन के दिए हथियारों से हमले किए थे. उसी के जवाब में रूस ने यूक्रेन पर 90 मिसाइलों और 100 ड्रोन से हमला किया है.पुतिन ने कहा है कि रूस यूक्रेन में राजधानी कीव के अहम स्थानों को भी निशाना बना रहा है.इससे पहले यूक्रेन की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने उनके बिजली संयंत्रों को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं.

 

You can share this post!

रूस ने बिजली संयंत्रों पर किया हमला ;यूक्रेन 

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल  यूक्रेन-रूस के लिए विशेष दूत ;ट्रंप

Leave Comments