Home / विदेश

 ट्रंप को राहत  गोपनीय दस्तावेज़ वाला केस  अदालत ने किया ख़ारिज

फ्लोरिडा की एक अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ गोपनीय दस्तावेज़ों को अवैध रूप से रखने के मामले को ख़ारिज कर दिया है

 ट्रंप को राहत  गोपनीय दस्तावेज़ वाला केस  अदालत ने किया ख़ारिज

फ्लोरिडा की एक अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ गोपनीय दस्तावेज़ों को अवैध रूप से रखने के मामले को ख़ारिज कर दिया है.जज एलीन कैनन ने फ़ैसला सुनाया कि अभियोजन के विशेष वकील जैक स्मिथ को उनकी भूमिका के लिए अवैध तरीक़े से नियुक्त किया गया था और उनके पास मामला लाने का अधिकार नहीं था.

जज ने ट्रंप के खिलाफ सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स केस को किया खारिज, एक महीने के  भीतर दूसरी बड़ी राहत - us Judge dismisses classified documents case against  Donald Trump ntc - AajTak

दिलचस्प बात ये है कि कैनन की नियुक्ति ट्रंप ने ही की थी. जज ने कहा कि स्मिथ की नियुक्ति ने संविधान का भी उल्लंघन किया है. इस मामले में जज ने कुल 93 पेज लंबा फ़ैसला सुनाया है.

ट्रंप ने कहा कि इस मामले का ख़ारिज होना पहला कदम होना चाहिए था. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनके ख़िलाफ़ सभी चार आपराधिक मामलों को ख़त्म किया जाना चाहिए.

अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग ने "इन सभी राजनीतिक हमलों का निपटारा किया है जो मेरे राजनीतिक विरोधियों की मेरे ख़िलाफ़ एक चुनावी साज़िश थी.ट्रंप पर अमेरिकी राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद व्हाइट हाउस से अपने निजी निवास पर गोपनीय दस्तावेजों को ग़लत तरीक़े से ले जाने का आरोप था.

 

You can share this post!

बाइडन का राष्ट्र के नाम संबोधन

नेपाल ;आरज़ू राणा देऊबा बनीं  विदेश मंत्री

Leave Comments