Home / विदेश

पीएम मोदी को जो करना था कर दिया, अब चाहे दुनिया जो अर्थ लगाती रहे, गले लगाना, कांधे पर हाथ रखना कोई बुरी बात तो नहीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति से तीन घंटे की बातचीत में दिया शांति का संदेश, भारत आने का आमंत्रण भी

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की यात्रा पर थे। तय कार्यक्रम अनुसार उनकी मुलाकात राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से हुई और इसके बाद जो कुछ हुआ, वह पूछिए मत। दोनों की मुलाकात का फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एक बड़े भाई की तरह गले लगाना, कंधे पर हाथ रखकर धीरज बढ़ाना, पूरी दुनिया को काफी कुछ संदेश दे गया।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों के बीच मरियिंस्की पैलेस में तीन घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां शांति का संदेश लेकर आया हूं। पीएम मोदी ने कहा संघर्ष का समाधान जंग के मैदान में नहीं निकल सकता। उन्होंने कहा कि बिना वक्त गंवाए हमें शांति के समाधान की ओर बढ़ना चाहिए। जेलेंस्की से मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा, युद्ध की विभीषिका से दुख होता है। युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है।

चार समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

दोनों देशों के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें मानवीय सहायता,संस्कृति, चिकित्सा और कृषि क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात के बाद कीव में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह कीव पहुंचे और हमने अभी-अभी उनकी आधिकारिक बैठकें पूरी की हैं। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है। 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया है।'

जेलेंस्की को भारत आने का न्योता

पीएम मोदी ने कहा, भारत यूक्रेन के साथ खड़ा है और एक मित्र की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को बहुत दोस्ताना और ऐतिहासिक बताया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है। हमें उम्मीद है कि अपनी सुविधानुसार जेलेंस्की भारत आएंगे।' विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, 'भारत ने आज यूक्रेन को चिकित्सा सहायता का भीष्म क्यूब सौंपा'

विदेश मंत्री ने कहा-यूक्रेन युद्ध पर हुई बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी और जेलेंस्की ने इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन को को विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक संबंधों के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का सौंपा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच अधिकांश चर्चा यूक्रेन में युद्ध के संबंध में हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी हितधारकों के बीच 'नवीनतम समाधान' विकसित करने के लिए 'ईमानदार और व्यावहारिक भागीदारी' की अपील की, जो शांति की दिशा में योगदान देगा।

You can share this post!

भारत के 42 यात्रियों को लेकर जा रही बस नेपाल की नदी में गिरी, 15 की मौत, कई घायल

कमला हैरिस ने मां को किया याद ;कहा मां हमेशा हौसला बढ़ाती थीं

Leave Comments