पाकिस्तान के कराची में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात एक धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है. इस घटना में एक चीनी नागरिक घायल भी हुआ है.चीन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, पाकिस्तान में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए आतंकवादी हमले में हमारे दो नागरिक मारे गए हैं.
चीनी दूतावास ने अपने बयान में कई स्थानीय लोगों के घायल होने का भी जिक्र किया है.इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान के ही एक अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.समूह का कहना है कि उन्होंने चीनी इंजीनियर और निवेशकों के काफिले को अपना निशाना बनाया था.इस घटना के बाद शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तैयारी के चलते पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Leave Comments