Home / विदेश

पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास धमाका , दो चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के कराची में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात एक धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हो गई

पाकिस्तान: कराची एयरपोर्ट के पास धमाका , दो चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान के कराची में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रविवार की देर रात एक धमाके में दो चीनी नागरिकों की मौत हुई है. इस घटना में एक चीनी नागरिक घायल भी हुआ है.चीन ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, पाकिस्तान में कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए आतंकवादी हमले में हमारे दो नागरिक मारे गए हैं.

पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर बने टारगेट, कराची में विस्फोट में 2 की मौत,  हमले पर चीन ने कही ये बात | Pakistan Karachi airport attack China citizen  killed embassy reaction target

चीनी दूतावास ने अपने बयान में कई स्थानीय लोगों के घायल होने का भी जिक्र  किया है.इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान के ही एक अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.समूह का कहना है कि उन्होंने चीनी इंजीनियर और निवेशकों के काफिले को अपना निशाना बनाया था.इस घटना के बाद शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी की तैयारी के चलते पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

 

You can share this post!

जहां हुआ था हमला वहीं ट्रंप ने की रैली 

अमेरिका; फ्लोरिडा में बैरल तूफान की वजह से स्टेट इमरजेंसी घोषित 

Leave Comments