पाकिस्तान; बढ़ती गर्मी के कारण 6 दिन में हुई 500 लोगों की मौत
पाकिस्तान के लोगों के लिए बढ़ती गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. बीते छह दिनों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है
- Published On :
27-Jun-2024
(Updated On : 28-Jun-2024 05:07 pm )
पाकिस्तान; बढ़ती गर्मी के कारण 6 दिन में हुई 500 लोगों की मौत
पाकिस्तान के लोगों के लिए बढ़ती गर्मी जानलेवा साबित हो रही है. बीते छह दिनों में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसमें बढ़ती गर्मी को एक प्रमुख कारण माना जा रहा है. ये मामले दक्षिणी पाकिस्तान के हैं.एदही एंबुलेंस सर्विस का कहना है कि वो रोज़ाना कराची शहर के मुर्दाघर में 30 से 40 शवों को ला रहे हैं. लेकिन बीते 6 दिनों में उन्होंने कुछ 568 शवों को इकट्ठा किया जिसमें 141 सिर्फ़ मंगलवार के हैं.
कराची में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है और ह्यूमिडिटी इतनी ज़्यादा है कि तापमान 49 डिग्री सेल्सियस जैसा महसूस हो रहा है.मदद के लिए लोग अस्पतालों में जा रहे हैं. कराची सिविल अस्पताल में बीते रविवार से लेकर बुधवार के बीच 267 लोगों को हीटस्ट्रोक के कारण भर्ती करवाया गया है. इमर्जेंसी विभाग के प्रमुख डॉ. इमरान सरवर शेख ने कहा कि इनमें से 12 की मौत भी हो गई है.
Previous article
कीनिया;हिंसक प्रदर्शनों के बाद राष्ट्रपति ने वापस लिया विवादित वित्त बिल
Next article
मालदीव के राष्ट्रपति पर काला जादू करने की साजिश! पर्यावरण मंत्री शमनाज गिरफ्तार
Leave Comments