Home / विदेश

कच्छतीवु द्वीप भारत को लौटाने का कोई इरादा नहीं;श्रीलंका सरकार

कच्छतीवु द्वीप पर बीते दिनों से चर्चा तेज़ हुई है. अब कच्छतीवु द्वीप के मामले में श्रीलंका सरकार में मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डगलस देवानंद ने प्रतिक्रिया दी है

कच्छतीवु द्वीप भारत को लौटाने का कोई इरादा नहीं;श्रीलंका सरकार

 

कच्छतीवु द्वीप पर बीते दिनों से चर्चा तेज़ हुई है.  अब कच्छतीवु द्वीप के मामले में श्रीलंका सरकार में मत्स्य पालन विभाग के मंत्री डगलस देवानंद ने प्रतिक्रिया दी है. डगलस देवानंद ने बीबीसी से कहा, श्रीलंका का कच्छतीवु द्वीप भारत को लौटाने का कोई इरादा नहीं है.

श्रीलंका सरकार में मंत्री बोले- कच्छतीवु द्वीप भारत को लौटाने का कोई इरादा  नहीं - BBC News हिंदी

कच्छतीवु तमिलनाडु के पास स्थित द्वीप है और ये श्रीलंका-भारत के बीच में पड़ता है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में आरटीआई के हवाले से दावा किया गया था कि 1974 में भारत सरकार के 'ढुलमुल रवैये' के कारण ये द्वीप श्रीलंका के पास चला गया. पीएम मोदी ने इस बात को लेकर इंडिया गठबंधन को घेरा था.

You can share this post!

गाजा ; राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इजरायल तीन रास्ते  खोलेगा

यूक्रेन का दावा- ड्रोन हमले में रूस के छह विमान बर्बाद

Leave Comments