नेतन्याहू कर रहे हैं गलती; बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू गलती कर रहे हैं
- Published On :
10-Apr-2024
(Updated On : 11-Apr-2024 11:50 am )
नेतन्याहू कर रहे हैं गलती; बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू गलती कर रहे हैं.एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह गलती कर रहे हैं. मैं उनके रवैये से सहमत नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि अगले छह से सात सप्ताह के लिए गाजा में भोजन और दवाइयों की पूरी आपूर्ति होनी चाहिए.बीते सप्ताह उन्होंने चेतावनी दी थी कि इसराइल को युद्ध में मौजूदा अमेरिकी समर्थन इस बात पर निर्भर है कि वह कितना भोजन और दवाइयां गाजा में जाने देता है.इजरायल ने गाजा के अंदर सहायता पहुंचने से रोक दिया था और उसने वहां काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों पर आरोप लगाया था कि वे जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में असफल हो रही हैं.
Next article
फिलिस्तीन इलाके को मान सकते हैं अलग देश;ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत
Leave Comments