Home / विदेश

नेतन्याहू कर रहे हैं गलती; बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू गलती कर रहे हैं

नेतन्याहू कर रहे हैं गलती; बाइडेन

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि गाजा  के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू गलती कर रहे हैं.एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह गलती कर रहे हैं. मैं उनके रवैये से सहमत नहीं हूं.

Joe Biden Said Netanyahu Hurting Israel By Not Preventing More Civilian  Deaths In Gaza - Amar Ujala Hindi News Live - Us:गाजा में हो रही नागरिकों की  मौत पर भड़के राष्ट्रपति बाइडन,

उन्होंने कहा कि अगले छह से सात सप्ताह के लिए  गाजा  में भोजन और दवाइयों की पूरी आपूर्ति होनी चाहिए.बीते सप्ताह उन्होंने चेतावनी दी थी कि इसराइल को युद्ध में मौजूदा अमेरिकी समर्थन इस बात पर निर्भर है कि वह कितना भोजन और दवाइयां गाजा  में जाने देता है.इजरायल ने गाजा के अंदर सहायता पहुंचने से रोक दिया था और उसने वहां काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों पर आरोप लगाया था कि वे जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में असफल हो रही हैं.

You can share this post!

इजरायली पीएम बोले- रफाह में घुसने के लिए तारीख तय

फिलिस्तीन इलाके को मान सकते हैं अलग देश;ऑस्ट्रेलिया ने दिए संकेत

Leave Comments